गरियाबंद

95 हाट-बाजारों में क्लिनिक संचालित
11-Feb-2022 2:52 PM
95 हाट-बाजारों में क्लिनिक संचालित

साढ़े 60 हजार हितग्राही लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 फरवरी।
गरियाबंद जिले के दूरस्थ अंचलों विशेषकर आदिवासी अंचलों  निवासरत लोगो को  स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना प्रारंभ किया गया है। दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने हेतु वर्तमान में जिले के 95 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। हाट-बाजार क्लिनिक में चिकित्सकीय दल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरित किया जाता है।

जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना माह अगस्त 2019 से प्रारंभ किया गया है। माह अगस्त 2019 से अब तक कुल 60679 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं, साथ ही कुल 50902 को नि:शुल्क दवाई वितरित की गई है।
सीएमएचओ डॉ. एनआर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद जिले के अंतर्गत संचालित हाट बाजार क्लिनिक में हितग्राहियों को संक्रामक बिमारियों से संबंधित जानकारी, शारीरिक तथा रक्त संबंधी बीमारियां, गैर संचारी रोग, प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं, नेत्र व चर्म रोग संबंधी सेवाएं तथा एचआईव्ही संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण, सलाह व उपचार प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही एनीमिया जांच, मलेरिया जांच व अन्य चेकअप के साथ आवश्यकतानुसार दवाई वितरण भी किया जा रहा है। जिले में इस योजना के तहत विगत 01 माह में कुल 2050 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है तथा कुल 1982 हितग्राहियों को नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई है।
-------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news