बालोद

बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी- शिव
11-Feb-2022 2:55 PM
बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी- शिव

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक में राज्य सरकार पर बोला हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 फरवरी।
आर्थिक प्रकोष्ठ जिला बालोद की प्रथम कार्यसमिति की बैठक कुर्मी भवन में रखी गई थी, जिसमें प्रदेश सह संयोजक एवं संभाग प्रभारी शिव चंद्राकर एवं जिला प्रभारी प्रीतपाल छाबड़ा जी तथा जिले के अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सिन्हा एवं जिला संयोजक सुरेश सोनी की प्रमुख रूप से उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें  शिव चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन देते हुए कहा की जिलें के हर नगर व कस्बों से कम से कम 1 या 2 सदस्य कार्यसमिति में जोडऩा है, जिसकी कुल संख्या 25 से कम ना हो इसकी चिंता करनी है, साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी का लक्ष्य नवंबर 2023 का चुनाव होना चाहिए, जिसने हमें बूथ स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी।

भूपेश सरकार की दादागिरी व उनकी नाकामियों को किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, महिलाओं को घर-घर जाकर हमें बतानी होगी कि भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों में अभी तक 26 वादो को छुआ तक नहीं है झूठे वादे लोकलुभावन वादे करके आम जनता को मूर्ख बनाने का ही काम कर रही है, जिससे प्रदेश की जनता नाराज है एवं नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार की जितनी भी उपलब्धियां हैं। नए बजट में अभी लोगों के लिए हर वर्गों के लिए जो उन्होंने बजट में प्रावधान रखा है, उसे किसानों को नौजवानों को व्यापारियों को महिलाओं को हमें जाकर बताना होगा।

साथ ही जिले के प्रभारी प्रितपाल छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर अपने जिले के जितने भी मोर्चा प्रकोष्ठ मूल संगठन है, इनके साथ मिलकर भूपेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकना पड़ेगा, लोगों को जगाना पड़ेगा तथा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार  ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं, हमें किसानों व्यापारियों नौजवानों व महिलाओं के साथ जो भूपेश सरकार ने छल किया है। उसके खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन हम सबको मिलकर करना होगा।
तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी हमारे पास अभी समय है, इस समय का हमें भरपूर उपयोग करते रहना चाहिए।

बैठक का समापन संदीप सिन्हा द्वारा किया गया।  उक्त बैठक में सहसंयोजक सीए मुकेश जैन, सहसंयोजक सदानंद साहू, महामंत्री सुरेंद्र तिवारी, कार्यसमिति सदस्य रमेश मित्तल, नोहर साहू, अश्वनी सिन्हा, संदीप बाजपाई, पवन ढेलिया, अमित नाहटा, संतोष शर्मा, सत्य प्रकाश सिन्हा, लालचंद जैन, लक्ष्मीनारायण एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यालय प्रभारी  गणेश राम साहू तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी सुरेश सोनी जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ बालोद ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news