बालोद

डौंडी में गोरखा की हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
12-Feb-2022 5:12 PM
डौंडी में गोरखा की हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 12 फरवरी।  बालोद जिले के डौंडी नगर में शुक्रवार की रात गोरखा की हत्या हो गई। पुलिस डॉग स्क्वाइड के साथ घटना स्थल पहुंची और जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार बेंगलुरू का रहने वाला गोरखा डौंडी शहर में लगभग एक माह से रात के दौरान गश्त देने का काम करते था, नगर के वार्ड 03 में एक मकान में गोरखा की लाश मिली। लाश खून से लथपथ थी और सर पर गंभीर चोंट के निशान है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले उसने शहर के व्यापारियों से मेहनताना लिया था और उसी से अपना गुजर-बसर करते था।

मकान मालिक ने देखी लाश
मेहनताना लेने के दूसरे दिन जिस मकान में रह रहा था, उसकी संदिग्ध हालत में लाश मकान मालिक इसाक खान ने देखी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पहुंची। पुलिस आसपास के निवासियों से पूछताछ के साथ डाग स्क्वाइड लेकर घटना स्थल का मुआवना में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट है और घटना स्थल पर जगह-जगह खून बिखरे हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोरखा की मौत हत्या से हुई होगी।

शरीर में कुछ जगह चोट के निशान मिले है और आसपास खून के छीटे फैले हुए मिले हैं। शव के देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। मामले में डौंडी पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की जांच में जुट गई हैं, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में कुछ कहने की बात कह रही हैं।  मृतक का नाम राम बहादुर बताया जा रहा जो डौंडी नगर में रात को चौकीदारी किया करता था।
डौंडी नगर के वार्ड-3 में एक किराए के मकान में रहता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news