बालोद

सूने घर में चोरी, नाबालिगपकड़ाया, नगदी-जेवर बरामद
13-Feb-2022 3:48 PM
सूने घर में चोरी, नाबालिगपकड़ाया, नगदी-जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 फरवरी।
सूने घर में चोरी के नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 9 फरवरी को खोमिन बाई देशमुख (53) चीरचार थाना अर्जुन्दा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 8 फरवरी की सुबह 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर गांव के तालाब पार में रोजगार गांरटी में काम करने गई थी। काम करके शाम 4 बजे घर आयी तो देखी कि बरामदे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पटाव के उपर का पल्ला निकला हुआ था, कमरे में रखे लकड़ी के आलमारी का दरवाजा खुला था व समान बिखरे हुये थे। आलमारी के अंदर का लाक टूटा हुआ था व आलमारी अंदर रखे नगदी रकम 12,500 रू, पुरानी इस्तेमाली 38 तोला चांदी का करधन कीमती 17,000 रू, सोने का टॉप्स 2, फुल्ली 13,000 रू कुल जुमला कीमती 42,500 रू को अज्ञात चोर दिन में चोरी कर ले गया है।

जांच के दौरान संदेही बालक को पूछताछ किया गया, तो अपराध घटित करना कबूल किया। नाबालिग बालक का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो 8 फरवरी के 9 बजे करीब खोमिन बाई के मकान के पठउंवा के पठाव को लोहे के कुदारी व पयसूल से उखाडक़र कमरा अंदर घुसकर लकड़ी के आलमारी में रखे 12,500 रू नगदी व चांदी के करधन को चोरी कर अपने घर के कमरे के पेटी में रखना बताया। 3,000 रू नगद व चांदी के करधन तथा अपराध में प्रयुक्त लोहे के पयसूल व लोहे के कुदारी को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया तथा 9,500 रू को अपने दोस्तों के साथ खाने पीने में खर्च करना बताया। आरोपी नाबालिग के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत सिद्ध पाये जाने से उसे किशोर न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया।
उक्त चोरी को पकडऩे में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर.विकास सिंह, आर. बनवाली राम, आर. भूपेन्द्र ठाकुर, आर.कमलेश रावटे की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news