बालोद

प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों को समय पर मिल रही अनुग्रह सहायता राशि
13-Feb-2022 6:23 PM
प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों को समय पर मिल रही अनुग्रह सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 13 फरवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार समय पर अनुग्रह सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

कलेक्टर ने बताया कि कुछ हितग्राहियों को आरबीसी 6-4 के तहत तीन वर्ष से सहायता राशि नहीं मिलने की जानकारी पर मामले को तत्काल संज्ञान में लिया तथा संबंधित शाखा से मामले की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि तेरह हितग्राहियों में से डौण्डी विकासखण्ड के तीन हितग्राहियों - निलकुमार आ. मोतीराम गुदूम, रोहित कुमार गौर आ. चैतराम ग्राम चिखली एवं दीनूराम आ. चैतू ग्राम मथेना को 21 अक्टूबर 2021 को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के चारों हितग्राहियों कुमिता बाई पति बिरझूराम ग्राम गहिरा नवागांव, प्रीतम साहू आ. पचकौड़ साहू ग्राम भण्डेरा, महेश मसिया आ. मनराखन ग्राम भीमाटोला को 17 जून 2021 को एवं झम्मन लाल सिन्हा आ. मदनलाल ग्राम मुजगहन को 03 जनवरी 2022 को अनुग्रह राशि दी गई है। गुण्डरदेही विकासखण्ड के हितग्राही श्री जागेश्वर आ. भागवत ग्राम सॉकरी को अगस्त 2021 में सहायता राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। गुरूर विकासखण्ड में हितग्राही श्री पूरनलाल साहू आ. विश्रामसिंह ग्राम सुरार्, श्रीमती डेरहीन पति स्व. सुखनन्दन ग्राम सुर्रा एवं हिरोबाई बेवा लोकेश्वर ग्राम कोचेरा को 15 जून 2021 को अनुदान सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड के हितग्राही परसोतिनबाई बेवा माखनलाल के बैंक एकाउंट का विवरण प्राप्त कर लिया गया है, उन्हें दो दिन के भीतर आरटीजीएस के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। गुरूर के हितग्राही टीकाराम साहू आ. बिहारीलाल ग्राम मिरीर्टोला के प्रकरण में भी कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है, उन्हें इसी सप्ताह अनुदान सहायता राशि प्राप्त हो जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news