बालोद

रायगढ़ तहसील कार्यालय में मारपीट, राजस्व अधिकारी-कर्मी धरने पर बैठे
14-Feb-2022 2:32 PM
रायगढ़ तहसील कार्यालय में मारपीट, राजस्व अधिकारी-कर्मी धरने पर बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  14 फरवरी । 
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ऑन ड्यूटी नायब तहसीलदार नृत्य सहित लिपिक कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना से आहत बालोद जिले के सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व पटवारी राजस्व निरीक्षक सहित कोटवार आज धरने पर बैठ गए हैं। बालोद तहसीलदार परमेश्वर लाल मंडावी ने बताया कि जो घटना हुई है, वह निंदनीय है और इस पर हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जब तक पूरे मामले में कार्रवाई नहीं हो जाती हम सब अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे। आपको बता दें कि राजस्व के सभी प्रमुख अधिकारी कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं, जिसके कारण विभागों में काम जैसे थम गया है और आम जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हड़ताल पर बैठे तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित लिपिक भृत्य कोटवारों ने मांग किया है कि उक्त घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और जो अधिवक्ता इस मामले में लिप्त हैं, उनका लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए। साथ ही प्रत्येक जगहों पर ऐसे न्यायालय परिसर में सुरक्षाबलों की तैनाती की भी मांग की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news