बालोद

अनियमित कर्म. संघ ने मांगों को ले सौंपा ज्ञापन
16-Feb-2022 3:51 PM
अनियमित कर्म. संघ ने मांगों को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 फरवरी । 
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ 14 फरवरी को अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौपें ज्ञापन सौंपा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश के 48 प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत 650 से अधिक शासकीय विभागों, निगम, आयोग, मंडलों, स्वायतशासी निकायों में लाखों अनियमित कर्मचारी, अधिकारी (दैनिक वेतन भोगी, संविदा, प्लेसमेंट, ठेकाकर्मी, कलेक्टर दर, मानदेय, जॉबदर, अंशकालीन) विगत अनके वर्षों से कार्यरत है तथा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे है। अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण एवँ पृथक किये कर्मचारियों के बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत है।

महिला विंग जिला अध्यक्ष रीता शर्मा ने बताया कि टीएस सिंहदेव संघर्ष के दिनों में हमारे मंच में आये और उनकी सरकार बनाने पर पहले 10 दिन के अंदर किसानों के कर्जा माफी के साथ अनियमित कर्मचारी को नियमित करने का वादा किया, कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है।

जिला अध्यक्ष भूपेंद्र साहू  ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुन: इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही। 14 फरवरी 2022 को वादा अनुरूप  3 वर्ष पूर्ण हुआ, लेकिन नियमितीकरण का वादा आज भी अधूरा है। सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसके विपरीत लगातार अनियमित कर्मचारी की छटनी किया जा रहा है जो कांग्रेस के जन-घोषणा पत्र के विपरीत है।

उपाध्यक्ष  ढालेश दिल्लीवार ने बताया कि 30 जनवरी 2022 से छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अनिश्चित कालीन हड़ताल करने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते धारा 144 लगने की वजह से आंदोलन की अनुमति नहीं मिल पाया, लेकिन 30 जनवरी 2022 से महासंघ ने सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में जिले के सभी अनियमित कर्मचारी काली पट्टी लगाकर अपने कार्यालयों में शासकीय कार्यो का निवर्हन कर रहे है।
14 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम से जिले के अनियमित कर्मचारी ज्ञापन के साथ  मुख्यमंत्री का भाषण एवं टीएस सिंहदेव द्वारा किए गए चुनावी वादे का भाषण सीडी के माध्यम से सौंपा गया।

इस दौरान मीनाक्षी सोनबेर ब्लॉक अध्यक्ष बालोद, उखा सिन्हा पंचायत, राकेश सिन्हा, वेदप्रकाश, अंजू टंडन क्रेडा विभाग, रनतीका, लक्ष्मी महिला एवं बाल विकास विभाग, दीपमाला, विश्राम देवांगन,ताम्रध्वज साहू, कौशल विकास, शुभम साहू शिक्षा विभाग, रश्मि तिवारी मनरेगा, जया देवांगन, प्रवीण ठाकुर, रीना बघेल, राजेश साहू श्रम विभाग, रवि कुमार अंत्यावसायी, जीवन साहू,विशाल नावलानी,शिवनारायण साहू आबकारी, चैन पटेल, टिकेश चंद्राकर, जितेंद्र साहू सर्वशिक्षा अभियान एवं जिले के अन्य अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news