बालोद

अब 53 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
17-Feb-2022 4:45 PM
अब 53 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

56 करोड़ की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 फरवरी। 
घर घर नल से जल पहुंचाने की योजना मूर्त रूप लेने लगी है। संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने जल जीवन मिशन के तहत 53 गांव में 56 करोड़ की लागत से घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए बोर खनन, पाइप लाइन विस्तार, पानी टंकी निर्माण एवं घर में कनेक्शन देने कार्य स्वीकृत कराए हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी को अपने घर में लगे नल से शुद्ध पेयजल की प्राप्ति होगी इस योजना के क्रियान्वयन से विधानसभा के गांव की तस्वीर बदल जाएगी लोग पानी के लिए कुएं तालाब बोरबोरी और नदियों पर निर्भर नहीं रहेंगे उक्त योजना के लिए करोड़ों रुपए मिले हैं ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रिट्रोफिटिंग योजना में ग्राम टटेगा मुढिया, भीमकन्हार, डेगरापार, राघोनवागांव, फरदडीह, रानीतराई (कि) भंडेरा, देवरीबंगला,चे/ब/नवागाव, नाहंदा, जेवरतला, फरदफोङ, गोडमर्रा, केवटनवागाव, मुडखुसरा, परसाडीह(सु), सुरेगाव,भेङी(सु), पिनकापार, घीना तथा खामतराई मे 2386.23 लाख की लागत से बोर खनन, पाइप लाइन विस्तार, पानी टंकी निर्माण तथा घर कनेक्शन का कार्य होगा।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना हेतु 31 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसके लिए 3314.90 लाख की स्वीकृति दी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत कुछ गांवों में सोलर योजना स्वीकृत की गई है।

इसके तहत पानी टंकी के ऊपर सोलर सिस्टम का उपयोग कर मोटर के द्वारा घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन के पश्चात शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news