बालोद

ट्रैक्टर रोकने पर कांग्रेस नेता का गाली देते वीडियो वायरल, जुर्म दर्ज
18-Feb-2022 4:22 PM
ट्रैक्टर रोकने पर कांग्रेस नेता का गाली देते वीडियो वायरल, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 फरवरी ।
राजनांदगांव के कांग्रेसी नेता का अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस अफसरों को ट्रैक्टर रोकने पर पुलिस वालों के सामने गालियां देते कथित विडियो वायरल होने के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया है। ये  कांग्रेस नेता ललित साहू हैं जो  बालोद जिले में लकड़ी तस्करी के संदेह में रोके गए ट्रैक्टर को छुड़वाने मौके पर पहुँचे थे।

बालोद के पिनकानार में ललित साहू के एक ट्रैक्टर को सुरक्षा कर्मियों ने चेक पोस्ट पर रोका। वायरल वीडियो में लकडिय़ों से भरा एक ट्रैक्टर नजर आ रहा है, जिसे ललित साहू का ही बताया जा रहा है। मौके पर ललित साहू ट्रैक्टर रोके जाने पर काफी नाराज दिखा। ट्रैक्टर को रोके जाने की वजह से एक सफेद रंग की एसयूवी में आकर वह रुका और खाकी वर्दीधारी कर्मचारी को जमकर धौंस दिखाई।

ललित साहू के नंबर प्लेट के ऊपर कांग्रेस का लाल रंग का नेम प्लेट है जो अक्सर नेता अपनी कारों में रौब जमाने के लिए लगाते हैं। ललित साहू वर्दी पहने खड़े कर्मचारियों से गाली गलौज करता दिख रहा है। वह कह रहा है ललित साहू नाम है मेरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नेता हूं। मैं आया था बता देना, गृह मंत्री में दम नहीं कि ललित साहू की गाड़ी को रोक दे, अभी तुम लोग जाओ अपने सीनियर को भेजना एसपी को बता देना मेरी गाड़ी है, इसके बाद तुम्हारा एसपी ले जाकर दिखाए दम होगा तो..., राजनांदगांव में चूड़ी पहन कर नहीं बैठा हूं। बंगले में 3 स्टार के अफसर मेरे सामने खड़े रहते हैं, समझे। ऐसा बोलते हुए बीच बीच में गालियों का प्रयोग करता कांग्रेस नेता का किसी ने विडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस को खबर मिली थी कि अवैध लकडिय़ों को ले जाया जा रहा है। जांच की टीम एक्टिव थी। बालोद जिले के पिनकानार इलाके में ललित साहू की आरा मिल है। ललित का ट्रैक्टर गुजरा तो लकडिय़ां संदिग्ध लगने पर जांच टीम ने इनके ट्रैक्टर को रोककर जांच की।

यह बात ललित को रास नहीं आई। सत्ता की सनक में ललित ने सरेराह अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बुरा-भला कहते हुए गालियां दीं।  बालोद पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया तो फौरन कल रात इस मामले में गालीबाज कांग्रेस नेता पर केस दर्ज किया गया। ललित साहू के ट्रैक्टर को रोका गया, लकड़ी सामान्य जलाऊ लकड़ी होने पर उसे छोड़ भी दिया गया, मगर इस बीच ललित ने पुलिस आरक्षकों से गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करने लगा, इस वजह से पिनकापार थाने में ललित के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news