कोण्डागांव

यूपी के इटावा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं केशकाल विधायक
23-Feb-2022 9:25 PM
यूपी के इटावा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं केशकाल विधायक

केशकाल, 23 फरवरी। उत्तरप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ के कुछ चुनिंदा विधायकों को उ.प्र. के अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी क्रम में केशकाल विधायक संतराम नेताम भी उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा में कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में डोर-टू-डोर जाकर प्रचार कर रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें केशकाल विधायक इटवा की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, जिसमें विधायक को सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिला-पुरुष नजर आ रहे हैं।

इस बारे में फ़ोन पर जानकारी देते हुए विधायक संतराम नेताम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है कि कांग्रेस की रीति-नीति को हम उत्तरप्रदेश की जनता तक पहुंचाएंगे, और जनता से अपील करेंगे कि वह कांग्रेस के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट देकर उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news