बलौदा बाजार

सरसींवा स्कूल में वायुसेना भर्ती मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित
24-Feb-2022 4:07 PM
सरसींवा स्कूल में वायुसेना भर्ती मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 24 फरवरी ।
शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवां में वायु सैनिक चयन केंद्र भोपाल एवं जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय वायु सेना भर्ती मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक संचालक बी आर पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल विकास विभाग प्रतिनिधि कुंजन कुमार पांडेय, सहायक विकास खंड शिक्षाधिकारी डीके सोनी एवं प्राचार्य बी एल कुर्रे उपस्थित थे।

मार्गदर्शक के रुप में वायु सैनिक चयन केंद्र भोपाल से सार्जेंट अमित कुमार, कॉरपोरल आर पी सिंह एवं आर पोले उपस्थित थे। सार्जेंट अमित कुमार ने सर्वप्रथम वायु सेना की इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर 1932 को किया गया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 1948, 1965, 1971 के युद्ध एवं कारगिल युद्ध के दौरान वायुसेना अपनी ताकत दिखा चुकी है तथा एयर स्ट्राइक एवं सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवा चुका है। उन्होंने छात्रों को वायु सेना में भर्ती के लिए शैक्षणिक, शारीरिक एवं मानसिक योग्यता की जानकारी विस्तार से दी गई।

छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से वायुसेना का इतिहास, चयन के प्रकार, भर्ती प्रक्रिया, वायुसेना के चयन केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थानों का क्रमबद्ध जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री बीआर  पटेल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वायुसेना के मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसीवां स्कूल को चयन किया गया है।

जहां आज यह कार्यक्रम आयोजित है। बलौदाबाजार क्षेत्र से वायु सेना में भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री भगत ने छात्रों को वायु सेना में भर्ती के लिए समय-समय पर भर्ती रैली एवं चयन परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की।

श्री पांडेय ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर व्याख्याता आरके मनहर, यूके जांगड़े, कमलेश साहू, जेपी रात्रे, एफ आर भारद्वाज, आर के नायक, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव, जीआर जयसवाल, एसके त्रिपाठी, व्ही स्वर्णकार, एचके साहू, आरके साहू, पीटीआई टीआर निराला, सचिन घृतलहरे, यादराम, सनत, सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कमलेश साहू ने एवं आभार व्यक्त प्राचार्य बी एल कुर्रे ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news