कोण्डागांव

सागौन पेड़ों की कटाई करते 4 को पकड़ा, पूछताछ
24-Feb-2022 9:52 PM
सागौन पेड़ों की कटाई करते 4 को पकड़ा, पूछताछ

आरोपियों पर होगी कार्रवाई-रेंजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 फरवरी।
केशकाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत बोरगांव उपरपारा के जंगलों में बायपास सडक़ के किनारे स्थित सागौन प्लाट में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ों की कटाई होती देख स्थानीय पार्षद को सूचना दी। जिसके बाद पार्षद ने रेंजर को फ़ोन के माध्यम से सूचना देकर घटनास्थल बुलाया था। फिलहाल वन विभाग की टीम ने पेड़ों की कटाई का पंचनामा बना लिया है, साथ ही पेड़ कटाई कर रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। रेंजर का कहना है कि उक्त मामले में संलिप्त सभी आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे में मौके पर पेड़ काटते हुए पकड़े गए सिदावंड निवासी पंचुराम नाग ने बताया कि कुछ दिनों पहले सिदावंड माध्यमिक शाला के शिक्षक द्वारा उन्हें कहा गया था कि केशकाल में मेरी जमीन है, जहां पेड़ कटाई करनी है। तीन सौ रुपए रोजी के आधार पर हम 4 लोग पिछले 3 दिनों से सागौन के पेड़ काट रहे हैं। आज गांव के कुछ लोगों ने आकर हमें बताया कि यह वन विभाग की जमीन है तो हमने पेड़ कटाई बंद कर दी है।

रेंजर मुनीर खान का कहना है कि पार्षद यासीन मेमन से फ़ोन के माध्यम से हमने सूचना मिली कि बायपास रोड के समीप सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। सूचना की तसदीक करने के लिए हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि लगभग 100 की संख्या में सागौन के पेड़ों की कटाई हुई है। वन्य सम्पदाओं को नुकसान पहुंचाना एक अपराध है, इसलिए जो भी लोग इसमें संलिप्त पाए जाते हैं, उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news