बलौदा बाजार

धमनी जंगल को चैनलिंक घेराबंदी करने की मांग, वनमंत्री को सौंपा ज्ञापन
25-Feb-2022 3:18 PM
धमनी जंगल को चैनलिंक घेराबंदी करने की मांग, वनमंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 फरवरी। 
वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बलौदाबाजार आगमन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने पलारी विकासखंड स्थित जिले के प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटक स्थल धमनी जंगल को चैनलिंक घेराबंदी करने का मांग पत्र सौंपा। जिससे मंत्री अकबर ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि धमनी जंगल से आसपास के अमेठी, खैरा, जोराडबरी, कानाकोट तक के जंगलों को जोड़ दिया जावे तो लगभग 800 हेक्टेयर तक वन क्षेत्र सुरक्षित हो जाएगा। इन जंगलों में लगभग 500 हिरण चीतल अलग-अलग समूहों में रहते हैं। साथ ही जंगली सूअर लोमड़ी लकड़बग्घा गिलहरी तथा अनेक प्रकार के पक्षी व जीव जंतु निवास करते हैं, यहां प्राकृतिक प्रेमी तथा पिकनिक मनाने वाले लगातार आते रहते हैं। जंगल सुरक्षित नहीं होने के कारण 1 प्राणियों को असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है जिसके कारण वे बिदकर गांव की तरफ भागने लगते हैं और आवारा कुत्तों का शिकार हो जाते हैं।  हिरण और जंगली सूअर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।

तारधेरा नहीं होने के कारण जंगल से लगे हुए खेतों में हिरण और जंगली सूअर पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ता है लोगों के द्वारा 1 प्राणियों का शिकार भी कर दिया जाता है इस जंगल को चैन लिंक घेराबंदी कर दिया जाने से जंगल के साथ ही जंगल के पशु तथा खेतों की भी सुरक्षा हो सकती है तथा एक बेहतर डियर पार्क के रूप में विकसित किया जा सकता है महानदी के किनारे स्थित होने के कारण धमनी जंगल एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकता है वहां मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला अध्यक्ष की मांग पर आश्वासन देते हुए प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news