कोण्डागांव

जनदर्शन में जमीन पर कब्जा न मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु
25-Feb-2022 9:28 PM
जनदर्शन में जमीन पर कब्जा न मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु

भूमि चिन्हांकित कर दिलाया कब्जा, बनेगा पीएम आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 फरवरी।
जनदर्शन में आवेदन के बाद विवादित भूमि पर आवेदक द्वारा पट्टा प्राप्त 30 वर्ग मीटर भूमि को चिन्हांकित कर कब्जा दिलाया गया। नगर पालिका अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक को आवंटित आवास का तत्काल निर्माण कर देने की बात कही गई, साथ ही शेष भूमि पर मामला राजस्व न्यायालय में लंबित है, जिसके निर्णय उपरांत निर्णयानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के समक्ष लीलाराम द्वारा जमीन पर कब्जा न मिलने पर मानसिक तनाव का हवाला देते हुए इच्छा मृत्यु व आवेदन प्रस्तुत किया गया था। साथ ही कलेक्टर के समक्ष अपनी दशा का बयान किया गया था।

इस मामले को संज्ञान लेने के पश्चात कलेक्टर ने एसडीएम गौतम चंद पाटिल को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। एसडीएम के दिशानिर्देश पर तहसीलदार विजय मिश्रा सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उपरोक्त भूमि की जांच की गई। जिस पर विवादित भूमि पर आवेदक द्वारा पट्टा प्राप्त 30 वर्ग मीटर भूमि को चिन्हांकित कर कब्जा दिलाया गया। नगर पालिका अधिकारियों द्वारा उक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक को आवंटित आवास का तत्काल निर्माण कर देने की बात कही गई, साथ ही शेष भूमि पर मामला राजस्व न्यायालय में लंबित है, जिसके निर्णय उपरांत निर्णयानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्णय के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा लीलाराम को अवगत कराते हुए उन्हें 30 वर्ग मीटर भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण व चिन्हांकित अविवादित भूमि पर अधिकार सुनिश्चित करवाया गया।

ज्ञात हो कि लीलाराम द्वारा 3 माह पूर्व भी अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन दिया गया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच कर इनके नाम दर्ज भूमि का राजस्व रिकॉर्ड मिलते हुए अतिक्रमण हटाकर उन्हें कब्जा दिलाया गया था। जिसके बाद उन्होंने पुन: कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने के संबंध में आवेदन 23 फरवरी को जनदर्शन में किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news