कोण्डागांव

जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण
25-Feb-2022 9:30 PM
जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 फरवरी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला के माध्यम सेे विकासखंड माकङ़ी के ग्राम पंचायत रांधना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हेल्पर के स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक में एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में माकड़ी विकासखण्ड के सात गांवों रांधना, कोसाहरदुली, बरकई, बालोंड, लुभा, गुहाबोरंड और काटागांव के युवाओं ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण साहू के द्वारा प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन हेल्पर के रूप में उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न ट्रेड से जुड़े कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में ग्राम सरपंच अमरलाल मण्डावी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

 कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर्स जल जीवन मिशन आईएस, प्रमोद ध्रुव, आईएस दुर्गेश साहू, प्रतीक्षा एसोसिएशन एनजीओ से विजय राज सहित सभी दल मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news