बलौदा बाजार

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही भूपेश सरकार-शकुंतला
26-Feb-2022 3:14 PM
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही भूपेश सरकार-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार/कसडोल, 26 फरवरी। 
विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरा में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू ने करीब 66 लाख रुपये की लागत से बने शासकीय हाई स्कूल भवन तथा 5 लाख से बने सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य  परमेश्वर यदु ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।इसके पश्चात स्कूल स्टॉफ व छात्रों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया।  तत्पश्चात सम्माननित अतिथिगण ग्राम डोंगरा एवं पैंजनी में आयोजित  अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रभु  श्री रामचन्द्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि व विकास के लिए प्रार्थना की।

 मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है, इसके उदाहरण के रूप में गांव गांव में नए स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है।  साथ ही जितने भी शासकीय विद्यालय है!
वहां आवागमन की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के माध्यम से पक्की सडक़ो का निर्माण कराया जा रहा है। मुझे इस बात की खुशी हुई कि आज हाई स्कूल भवन के लोकार्पण में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

संसदीय सचिव ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र का पूरा जीवन आदर्श से भरा हुआ है। रामायण हमें सत मार्ग पर चलने के लिए कहती है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में भी उतारना है। जिस प्रकार भगवान श्री रामचंद्र जी ने सत्य और धर्म की राह पर चले उसी प्रकार हम सब को भी सत्य और सामाजिक एकता के भाव पर चलना है।

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सरपंच व ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत डोंगरा में हाई स्कूल में आहाता निर्माण हेतु 5 लाख, जथ्वाल वर्मा के घर से मोहित वर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 15 लाख, तालाब पार में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख तथा सार्वजनिक शौचालय के पास बोरखनंन कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर गुरु दयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, देवीलाल बारवे,सुकालू राम यदु प्रदेश,  प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री , युवती वर्मा, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, विनोद अनंत, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा, धर्मेंद्र खूंटे, संगीत कठोत्रे, बनवारी बारवे, कलीमुल्ला अंसारी, हिच्छा राम पैकरा सरपंच बाम्हनपुरी, सुरेश पैकरा सरपंच तिल्दा, राम प्रसाद वर्मा सरपंच चितावर,जीवराखन वर्मा सरपंच प्रतिनिधि जामडीह,मनोज कुमार टंडन सरपंच डोंगरा, शिव वर्मा उपसरपंच, धनकुमार अवधेलिया, रामरतन निर्मलकर, दुर्गाप्रसाद मानिकपुरी,महेश यादव, धनीराम अवधेलिया, लवंग सिंह वर्मा,तेजराम वर्मा, अशोक वर्मा,बालक वर्मा, शांताबाई मानिकपुरी,वंदना वर्मा, अनूप बाई वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news