बलौदा बाजार

हाईवा की चपेट में नानी-नाती की मौत, चक्काजाम, समझाइश पर माने
26-Feb-2022 3:38 PM
हाईवा की चपेट में नानी-नाती की मौत, चक्काजाम, समझाइश पर माने

आरोपी चालक गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी।
कल बिलाईगढ़ क्षेत्र में हाईवा की चपेट में नानी और नाती की मौत हो गई।
बच्चे की तबीयत खराब थी और डाक्टर के पास इलाज कराकर वापस घर जा रहा था, इसी बीच हादसा हो गया. जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच घायल महिला को 108 के माध्यम से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने भटगांव से बिर्रा मुख्य मार्ग को  कुछ देर के लिये जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। अफसरों की समझाइश पर ग्रामीण माने। भटगांव पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कल एक बार फिर भटगांव  थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवानी में  सडक़ किनारे खड़े 6 साल के बच्चे व महिला को हाईवा ने चपेट में ले लिया। इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गया, जबकि महिला  गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला रिश्ते में बच्चे की नानी लगती थी।

बच्चे की तबीयत खराब थी और डाक्टर के पास इलाज कराकर वापस घर जा रहा था, इसी बीच हादसा हो गया. जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंच घायल महिला को 108 के माध्यम से बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जानकारी मिली है कि  बिलासपुर ले जाते वक्त महिला की भी रास्ते में मौत हो गई है।

इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भटगांव से बिर्रा मुख्य मार्ग को  कुछ देर के लिये जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
भटगांव पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  घटना स्थल पर बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी व तहसीलदार करूणा आहेर शासन की तरफ से मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराने ग्रामीणों को समझाईश दी।

काफी देर बात ग्रामीण शांत हुए और रोड जाम को हटाया। शासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया, वहीं बच्चे का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही ट्रक की चपेट मे आने से महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी, वहीं दूसरी घायल हो गयी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news