बलौदा बाजार

बोर्ड परीक्षा के लिए निजी स्कूलों में सरकारी प्राचार्य केंद्राध्यक्ष
26-Feb-2022 3:39 PM
बोर्ड परीक्षा के लिए निजी स्कूलों में सरकारी प्राचार्य केंद्राध्यक्ष

10वीं और 12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी।
कक्षा 10वीं और 12वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी, जिन निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां भी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य केंद्राध्यक्ष होंगे।
कुल 91 केंद्राध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है तथा शासन द्वारा बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण प्रारंभ हो चुका है पहले दूरदराज के जंगल और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोपनीय सामग्री भेजी जावेगी इसके बाद शहर एवं आसपास के इलाकों में सामग्री भेजी जावेगी व संबंधित थानों में इस सामग्री को सुरक्षित किया जाएगा परीक्षार्थियों को अपने ही स्कूल में बोर्ड परीक्षा देनी होगी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार सभी स्कूलों को सेंटर बनाया है छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं उसी स्कूल को उसका बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जावेगा और उसे वहीं परीक्षा देनी होगी।

कक्षा दसवीं बोर्ड में 19295 विद्यार्थी ने कराया है पंजीयन
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा बोर्ड परीक्षा में कोविड नियमों का पालन करने स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है अगर किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब है या उस उस में सर्दी खांसी बुखार और अन्य तरह के लक्षण मिले तो ऐसे परीक्षार्थियों को अन्य कमरों में अलग से बिठाया जावेगा।

तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
इस बार बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन होगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच जनवरी की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री हुई थी हालात बिगडऩे पर स्कूलों को बंद करना पड़ा परीक्षा को लेकर भी संशय था। बोर्ड परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख अनुसार 2 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।

बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा दसवीं बोर्ड में 19295 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। विगत वर्ष बोर्ड के विद्यार्थियों ने घर बैठे परीक्षा दी थी एवं असाइनमेंट से मूल्यांकन किया गया था जिसमें कोई फेल नहीं हुआ। अधिकांश विद्यार्थी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे।

दो जगह में लगा दी गई ड्यूटी
शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई 91 केंद्राध्यक्षों की सूची में कुछ ड्यूटी दो परीक्षा केंद्रों में लगा दी गई है जबकि एक केंद्राध्यक्ष ही समय पर दो परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी नहीं कर सकता है वहीं निजी स्कूलों के प्राचार्य का बोर्ड परीक्षा में कोई भूमिका नहीं रहेगी इस से लिपिकीय त्रुटि बताया जा रहा है इसमें बाद में एक संशोधित सूची जारी की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news