कोण्डागांव

जल जीवन मिशन के तहत कोंगेरा में भूमिपूजन
26-Feb-2022 5:27 PM
जल जीवन मिशन के तहत कोंगेरा में भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान विधान सभा क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्र में लाखों का भूमिपूजन किया। विधायक ने ग्राम पंचायत कोंगेरा में 95 लाख लागत से स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमि पूजन किया।

विधायक ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसलिए प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक हर घर में नल से पानी पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है।

विधायक कश्यप ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओ को सबसे अधिक राहत मिलेगी क्योंकि कई गावों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियों से महिलाए और बेटियों को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। इस दौरान सरकार के इस निर्णय से महती योजना से निश्चित ही लोग लाभांवित होगे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखराम पोयाम, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंग बघेल, जनपद सदस्य सुगती नेताम, रति सोरी, ब्रिज लाल, गंगोत्री नेताम, विजय,सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news