कोण्डागांव

मरकाम ने 18.83 करोड़ के कार्यों का 17 गांवों में किया भूमिपूजन
26-Feb-2022 10:09 PM
मरकाम ने 18.83 करोड़ के कार्यों का 17 गांवों में किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
जल जीवन योजना अंतर्गत विधायक मोहन मरकाम ने 17 ग्राम पंचायतों में 18.83 करोड़ रुपए की योजनाओं का भूमिपूजन किया।

इस दौरान एकल नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत बड़ेउसरी में 44.02 लाख, हिरामांदला में 42.79 लाख, चिचपोलंग में 47.36 लाख, दूधगांव में 44.45 लाख, करंजी में 113.06 लाख, चिखलपुटी में 49.07 लाख, काकड़बेड़ा में 39.99 लाख, कोंगेरा में 47.4 लाख व रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत राजागांव में 122.59 लाख, गिरोला में 116.41 लाख, चिखलपुटी में 184.77 लाख, डोंगरीगुड़ा में 197.87 लाख, चिपावण्ड में 82.3 लाख, मुलमुला में 164.85 लाख, बम्हनी में 199.28 लाख, माकड़ी में 212.3 लाख, मड़ानार में 175.04 लाख रुपए की लागत से योजना का भूमिपूजन किया।

इस दौरान विधायक मोहन के माध्यम से लोगों को जल जीवन योजना के अंतर्गत होने वाले लाभों को अवगत कराते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से शुद्ध पेयजल घर-घर तक नलों के माध्यम से पहुंचाने का लक्ष्य शासन द्वारा रखा गया है। घर-घर में शुद्ध पेयजल पहुंचने से लोगों को गंदे पानी से होने वाले रोगों जैसे हैजा, पीलिया, टाइफाइड, कुपोषण आदि से लोगों को मुक्ति मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि पीताम्बर ठाकुर, शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news