गरियाबंद

रोहरा परिवार ने किया भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
02-Mar-2022 2:47 PM
रोहरा परिवार ने किया भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

गरियाबंद, 2 मार्च। महाशिवरात्री के अवसर पर नगर के रोहरा परिवार द्वारा दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए भूतेश्वारनाथ मंदिर में विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारा सुबह 9 बजे से लेकर रात आठ बजे तक चलता रहा। ज्ञात हो कि यहां कई वर्षो से रोहरा परिवार द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है। हर साल यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं निशुल्क भंडारा प्रसाद का लाभ उठाते है। इस आयोजन में रोहरा परिवार के अलावा गरियाबंद और रायपुर के भी कई व्यापारी सहयोग हेतु शामिल होते है।

भंडारा को सफल बनाने में रोहरा परिवार के वीरभान दास रोहरा, प्रकाश रोहरा, जमियत रोहरा, अजय रोहरा, पम्मन रोहरा, अर्जुन रोहरा, आशीष रोहरा, रायपुर सन एंड सन के आकाश शर्मा, किशोर कुण्डानी, सुनील बजाज, देवेन्द्र अग्रवाल, राजेश गोविंद दानी, बिलासपुर से गोपीचंद अडवानी, राजेश अडवानी, महासमुंद से सुनील राजपाल, अनिल राजपाल, संजय माखीजा सहित कई व्यापारी भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news