गरियाबंद

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को मिल रहा है सम्मान-भूपेश
02-Mar-2022 6:18 PM
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को मिल रहा है सम्मान-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज कहे जाने वाले पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 16 फरवरी से 01 मार्च तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।

समारोह में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दरदास महाराज, महंत गोवर्धन शरण महाराज, संत उमेशानंद महाराज, संत रविकर साहेब, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, ब्रम्हाकुमारी हेमा बहन, संत विचार साहेब एवं विशिष्ट साधु-संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राजिम एक शहर नहीं बल्कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति का परिचायक है। मेले स्थल को  स्थायित्व प्रदान करने के लिए 54 एकड़ जमीन सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए आरक्षित किया गया है। जिनका तेजी से विकास किया जा रहा है। राजिम माघी पुन्नी मेला में इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि विधायक अमितेष शुक्ल ने 15 दिन तक शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी, जिसे हमने तुरंत स्वीकृति दे दी और 15 दिन राजिम सहित आस-पास के क्षेत्रों की शराब दुकाने भी बंद रही। भगवान राम ने सबसे ज्यादा समय वनवासकाल में छत्तीसगढ़ में बिताया। राजिम से लेकर शिवरीनारायण तक कमल क्षेत्र कहलाता है।

उन्होंने रामवन गमन पथ पर कहा कि 9 जगहों को विकसित किया जा रहा है। इसमें राजिम महत्वपूर्ण पड़ाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम को संवारने का कार्य हमारी सरकार द्वार किया जा रहा है। हमारी नीति और योजनाओं से छत्तीसगढ़ की किसान समृध्दि की ओर बढ़ रहे है। आज राज्य की संस्कृति, खानपान रहन-सहन और व्यंजन का भी सम्मान हो रहा है। गोधन न्याय योजना की तारीफ  प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं।

श्री बघेल ने कहा कि रुरल इंडस्ट्रीज पार्क के माध्यम से किसान ही नहीं बल्कि उद्योगकर्मी भी कहलायेंगे। उन्होंने ने कहा की मजदूरों के लिए भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना से गरीबों की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं आम नागरिकों को बधाई दी।

इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री ताम्रजध्वज साहू ने कहा कि हर वर्ष आयोजन को बेहतर रूप देने का प्रयास रहता है। जिसमें हम सफल हो रहे है। इस वर्ष लक्ष्मण झ्ूला की सौगात अंचल वासियों को मिला है। इससे बारह महिना भगवान कुलेश्वरनाथ का दर्शन होगा। उन्होंने बताया कि मेले में इस वर्ष लगभग 3 हजार हितग्राहियों को 98 करोड़ रुपये का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया गया है।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि लक्ष्मण झूला की सौगात से अंचल वासियों में खुशी की लहर है। उन्होने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के लिए धन्यवाद दिया साथ ही शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया।

अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में हर वर्गों का विकास हो रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि मेले में महिलाओं ने भोजन व्यवस्था से लेकर अनेक व्यवस्थायें अपने जिम्मेदारी में ली है। उन्होने मेले के सफल आयोजन के लिए हर वर्ग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बालोद विधायक संगीता सिन्हा, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, पत्रकारगण मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news