गरियाबंद

खोपलीपाठ धाम में राम चरित्र मानस महायज्ञ, जुटे श्रद्धालु
04-Mar-2022 6:21 PM
खोपलीपाठ धाम में राम चरित्र मानस महायज्ञ, जुटे श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 मार्च। जिला गरियाबंद ब्लॉक छुरा के विभिन्न ग्राम के बीच स्थित खोपलीपाठ धाम में ग्रामवासियों के अथक प्रयास एवं सिरकट्टी आश्रम कुटेना के संत सिया गोवर्धन शरण व्यास महाराज के सानिध्य में राम चरित्र मानस महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसके समापन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शामिल हुए।

 इस अवसर पर उन्होंने खोपलीपाठ धाम मे के मंदिरों में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। श्री साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि 16 ग्रामों के बीच स्थित खोपलीपाठ धाम क्षेत्र के आस्था का केंद्र बना हुआ है। लोगों में श्रद्धा लगातार बढ़ रहा है। ऐसा धार्मिक आयोजनों से आसपास सहित सुख शांति व समरसता आती है।

उन्होंने कहा कि कथा का श्रवण करने से विचारों में बदलाव आता है। नागरिक नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मक की ओर बढऩे लगता है। संत समाज और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जनता की समृद्धि की कामना सुफलित होगी।

हमारी संस्कृति एवं सनातन परंपरा विश्व कल्याण की काम करने की रही है, जिसमें समाज का विशेष योगदान रहा है। उक्त कार्यक्रम में खोपलीपाठ समिति के अध्यक्ष बहुरसिंह दीवान, विष्णु नागेश सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, सचिव पीलेशवर सिंह पटेल, रामअवतार यादव संरक्षक खोपलीपाठ मंदिर समिति, रिखीराम यादव जनपद सदस्य, पुनीत राम धु्रव, सुरेश निर्मलकर, मोहन नेताम, अजय तिवारी, राधे दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नयापारा, देव नारायण साहू, रूपनाथ बंजारे, भरत साहू, नील सिंह दीवान पूर्व सरपंच, भानु प्रताप साहू, हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच रानीपरतेवा, मदन साहू, मोनू साहू, रूपेश साहू, तेजराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news