रायगढ़

ट्रांसफार्मर के पार्टस चुराने की कोशिश, तीन गिरफ्तार
11-Mar-2022 5:21 PM
ट्रांसफार्मर के पार्टस चुराने की कोशिश, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च।
विद्युत प्रवाहित ट्रांसफार्मर का कीमती पार्टस चुराने का प्रयास करने के दौरान ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 8 मार्च को थाना छाल में छ.रा.वि.वि. कम्पनी लिमिटेट ऐडू की कनिष्ठ यंत्री ( वितरण ) कु. पूजा टोप्पो द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 05 मार्च की दरम्यान रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम कुकरीचोली में कुरकुट नदी के पास जोबी घाट में लगे पम्प लाईन में लगा हुआ 01 नग 16ाअं ट्रांसफार्मर का क्च् उतार कर उसमें लगे एचटी बुसिंग को क्षतिग्रस्त कर खोलने का प्रयास किया गया जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, कम्पनी को इससे लगभग 50,000  रूपये का नुकसान हुआ है। थाना छाल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम, 1984  की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

विवेचना दरम्यान गुरूवार को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम कुकरीचोली का भारत धनवार को कई बार रात में संदिग्ध घूमते देखा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ भेजकर संदेही भारत धनवार उम्र 26 वर्ष निवासी कुकरीचोली थाना छाल को तलब कर पूछताछ किया गया। जिसने अपने साथी संजय कुमार धनवार उम्र 29 वर्ष निवासी देहजरी थाना खरसिया एवं संजीव कुमार वासुदेव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मौहापाली चैकी खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़ के साथ मिलकर जुर्म करना कबूल किया है। आरोपियों के मेमोरंडम पर एक लोहे का प्लास, एक लोहे का हेक्साब्लैड की पत्ती तथा एक एल्युमिनियम का पाना जब्त किया गया है। छाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news