रायगढ़

बेजा कब्जा, शिव मंदिर समेत 10 लोगों को नायब तहसीलदार ने थमाया नोटिस
12-Mar-2022 6:04 PM
बेजा कब्जा, शिव मंदिर समेत 10 लोगों को  नायब तहसीलदार ने थमाया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मार्च। 
जिले में जल जंगल व अन्य भूमि को सरलतापूर्वक कब्जा कर अतिक्रमण का खेल खेला जा रहा है, कुछ भूमि में तो बड़े से बड़े कालोनी तक बन गए है तो कही कालोनी व उद्योग निर्माणाधीन है। ऐसे ही एक जमीन कब्जा प्रकरण में रायगढ़ तहसीलदार ने शिव मंदिर समेत अन्य 10 लोगो को नामजद कारण बताओ नोटिस थमाया है। अतिक्रमण के बाद नोटिस मिलने से कब्जा धारियों में हलचल मचा दिया है।

गौरतलब हो कि बीते पखवाड़े भर पहले वार्ड नम्बर 25 कौहाकुंडा पहाड़ मंदिर के पास एक कालोनी बंशी इंक्लेव का निर्माण चल रहा है जबकि इसके इर्दगिर्द तालाब व शिव मंदिर भी है। यह मंदिर व कालोनी की कुछ जमीन बेजा कब्जा बताकर आवेदिका ने आवेदन दिया था, वही इसके लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका भी लगाई गई थी, इसके बाद न्यायालय आदेश पर जांच आरंभ हुआ।

ततपश्चात राजस्व विभाग की टीम ने हफ्ते भर से जांच पड़ताल कर रही थी वही जांच पड़ताल निरीक्षण व नापजोख के बाद 10 लोगो द्वारा अतिक्रमण करना पाया गया। ऐसे तहसीलदार द्वारा उक्त सभी कब्जा धारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। वही यह नोटिस भू दृ राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अनाधिकृत है जिसके लिए आपको 10000 ( दस हजार ) तक अर्थदण्ड से दण्डित कर कब्जारत भूमि से बेदखल का उल्लेख है। वही 21 मार्च को इसके लिए सुनवाई भी तय किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news