रायगढ़

पीएम सडक़ भारी वाहनों के चलते खराब, आंदोलन की चेतावनी
13-Mar-2022 3:36 PM
पीएम सडक़ भारी वाहनों के चलते खराब, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
बायपास घरघोड़ा से बैहामुडा के लिए  प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बनी 2 किमी की सडक़ को भारी वाहनों ने 1 महीने में बदहाल कर दिया।  बैहामुड़ा के युवाओं ने कहा है कि सडक़ में आने वाले भारी वाहनों पर प्रशासन यदि प्रतिबंध नहीं लगाती है तथा सडक़ को नहीं बनाया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।

आम जनता के आवागमन को सुविधायुक्त बनाने के लिए निर्मित  सडक़ जिसमें भारी वाहन का एंट्री निषेध है, उसमे कोल्ड स्टोरेज का 30 से 40 टन का गिट्टी से भरा दर्जनों ट्रक प्रतिदिन धरम कांटा में वजन कराने के लिए जाता है,जिससे गुणवत्ता युक्त बनी सडक़ का उखड़ कर बर्बाद हो गया है।

कोल्ड स्टोरेज के मालिक द्वारा ग्रामवासियों के विरोध को देखते हुए कंपनी से निकला लोह मटेरियल को गड्ढे में डाला जा रहा है,जिससे छोटे वाहनों को आने जाने में असुविधा हो रही है साथ ही दो पहिया वाहनों का दुर्घटना का भय बना हुआ है। लाखों रुपये से निर्मित सडक़ की दुर्दशा पर प्रशासन खामोश है।

ग्राम बैहामुड़ा के युवाओं ने स्पष्ट कहा है कि सडक़ में आने वाले भारी वाहनों पर प्रशासन यदि प्रतिबंध नहीं लगाती है तथा सडक़ को नहीं बनाया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news