रायगढ़

राजस्थान के अजमेर में मिले सरिया व कोतरारोड़ क्षेत्र से लापता दो गुम इंसान
13-Mar-2022 3:38 PM
राजस्थान के अजमेर में मिले सरिया व कोतरारोड़ क्षेत्र से लापता दो गुम इंसान

पुलिस ने परिजनों को सौंपा

रायगढ़, 13 मार्च। सरिया व कोतरारोड़ क्षेत्र से लापता दो गुम इंसान राजस्थान के अजमेर में मिले। पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा।
पिछले दिनों सरायपाली महासमुंद से दो छोटे बच्चों को लेकर एसपी आफिस पहुंची महिला पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीणा से मिलकर बताई कि उसके पति ड्रायवर का काम करते हैं। गत 28 जनवरी को पंचधार सरिया अपने जान परिचित के पास आये थे। जहां से वापस घर नहीं आये हैं।

महिला ने बताया कि उसके पति घर में अकेले कमाने वाले थे, उनके अचानक कहीं चले जाने से परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल से गुम इंसान के संबंध में जानकारी लेने पर थाना प्रभारी सरिया बताये कि गुम इंसान सुनील चौहान (30) निवासी अमरकोट, सरायपाली महासमुंद के परिजन 15 फरवरी को थाना सरिया में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जांच में युवक के अजमेर राजस्थान में होने का पता चला है, जिससे सम्पर्क किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सरिया को शीघ्र की टीम राजस्थान रवाना करने का निर्देश दिया गया। वहीं थाना कोतरारोड़ क्षेत्र से लापता हुई महिला (25 वर्ष) के राजस्थान में होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक इमरान खान के हमराह थाना कोतरारोड़, थाना पुसौर स्टाफ की टीम बनाकर गुम इंसान के परिजनों के साथ राजस्थान रवाना किया गया। पुलिस टीम को पतासाजी में दोनों गुम इंसान जिला अजमेर, राजस्थान के चौकी बान्दनवाड़ा क्षेत्र में मजदूरी का काम करते मिले, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रायगढ़ लाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news