रायगढ़

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 10 हजार जुर्माना
13-Mar-2022 3:44 PM
शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 10 हजार जुर्माना

3 दिनों में 51 व्यक्तियों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
होली के पहले ही थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल हुड़दंगियों को सचेत करने सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना प्रारंभ किया गया है। तीन दिनों में 51 दुपहिया वाहन के चालकों पर 12,900 रूपये समन शुल्क वसूला गया है। नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालक पर न्यायालय द्वारा 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सरिया थाना प्रभारी के.के.पटेल द्वारा बिना हेलमेंट, शराब सेवन कर चलाने वाले एवं बाईक पर ट्रिपल चलने वाले की जाँच कर उनका चलान काटा जा रहा है ताकि हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों पर नियंत्रण किया जा सके। साथ ही उससे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। जैसे-जैसे होलिका पर्व समीप आ रही है।

थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई बढ़ा दी गई है। पिछले तीन दिनों में 51 दुपहिया वाहन के चालकों पर 12,900 रूपये समन शुल्क वसूला गया है। 11 मार्च को वाहन चालक डोलामणि बेहेरा उम्र 31 वर्ष निवासी गडगडदल्बा थाना बरपाली जिला बरगढ़ ओडि़शा वाहन चेकिंग दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालक पर धारा 185 एमव्ही एक्ट  की कार्रवाई कर इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया है।
वाहन चालक पर न्यायालय द्वारा 10,000 रूपये का जुर्माना किया गया है। इस माह के 11 दिनों में सरिया थाने से 75 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के तहत  मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है।  

वाहन चलानी कार्रवाई के साथ ही थाना प्रभारी सरिया द्वारा अपने अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिये स्टाफ एवं मुखबिरों लगाकर रखा गया है एवं चेक पोस्ट एवं पेट्रोलिंग के जरिये मादक पदार्थों के तस्करी पर निगाह रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news