बीजापुर

आठ लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण
25-Mar-2022 7:36 PM
आठ लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 मार्च।
नक्सलियों की खोखली विचारधारा व भेदभाव पूर्ण व्यवहार से तंग आकर माड़ डिवीजन के इंद्रवती एरिया कमेटी एलओएस के डिप्टी कमांडर ने आज पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुनर्वास नीति के तहत उत्सावर्धन हेतु उसे दस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। उक्त नक्सली पर राज्य शासन द्वारा 8 लाख का ईनाम घोषित है।

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान एवं विशेष आसूचना शाखा-बीजापुर की विशेष पहल से माड़ डिविजनल कमेटी अन्तर्गत इन्द्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नम्बर 16 के डिप्टी कमाण्डर मीठू कश्यप उर्फ फगनू (30 वर्ष) निवासी कोकोड़ी थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने शुक्रवार को उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर कोमल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक बीजापुर पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताडऩा से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। छग शासन द्वारा मिठू कश्यप उफऱ् फगनू पद पर 8 लाख का ईनाम घोषित है।

माओवदी संगठन में कार्य का विवरण
वर्ष 2008 में प्लाटून सदस्य के रूप मे भर्ती किया गया । तीन माह तक भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत मिरतुर क्षेत्र में भ्रमण किया। बाद में माड़ डिविजन के जाटलूर एलओएस कमाण्डर जरीना के साथ 1 वर्ष तक माड़ क्षेत्र में कार्य किया । सितम्बर 2009 को माड़ डिविजन डीव्हीसीएम रणदेर का सुरक्षा गार्ड का कार्य किया, अगस्त 2012 में कुतूल एरिया में प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद पुन: सुरक्षा गार्ड डयूटी हेतु भेज दिया गया।

सितम्बर 2012 में प्रशिक्षण उपरान्त इन्द्रावती एलओएस कमाण्डर के साथ फरवरी 2013 तक कार्य किया । मार्च 2013 में प्लाटून नम्बर 16 में सेक्शन ए डिप्टी कमाण्डर का कार्य दिया गया। जहा 2015 तक कार्य किया । अगस्त 2015 में गरियाबंद विस्तार एरिया में कार्य हेतु भेजा गया । जून 2016 को वापस माड़ डिविजन में आकर प्लाटून नम्बर 16 में कार्य किया । सितम्बर 2016 सेक्शन बी का कमाण्डर बनाया गया जहां अक्टूबर 2018 तक कार्य किया । नवम्बर 2018 को 16 नम्बन प्लाटून डिप्टी कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई । जहां लगातार कार्य किया। संगठन में एसएलआर रायफल रखता था।

इन घटनाओं में रहा शामिल
-दिसम्बर 2009 को कंपनी नम्बर 01 के साथ जिला नारायणपुर थाना ओरछा क्षेत्र बटटूम में पुलिस पार्टी पर एम्बुश लगाकर फायरिंग की घटना में शामिल, घटना में 2 जवान शहीद हुए एवं 2 इंसास रायफल लूट लिये।

-7 फरवरी 2019 को इंद्रावती एरिया में ताड़बल्ला -बोडग़ा के बीच जंगल में प्रशिक्षण शिविर में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news