कांकेर

परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण जेपी इंटरनेशनल स्कूल में
02-Apr-2022 4:35 PM
परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण जेपी इंटरनेशनल स्कूल में

कांकेर, 2 अप्रैल। कांकेर परिक्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र की अग्रणी संस्था जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा मंत्रालय एवं सीबीएसई के मार्गदर्शन में  विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों हेतु  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हेतु सीधा प्रसारण हेतु 3 स्क्रीन की  व्यवस्था की गयी थी जिसके माध्यम से  आगामी होने वाली परीक्षाओं हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों आवश्यक  मार्गदर्शन प्रदान  प्रसारण दिखाया गया। 

ज्ञात हो कोवीड के कारण 2 साल की ऑनलाइन बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़ें कई समस्याओं का समाधान किया था एवं इस साल वे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पे  चर्चा 2022 के पांचवें संस्करण में देशभर के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से न केवल बातचीत की अपितु परीक्षा से जुड़े कई रणनीतियो के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की।

इस कार्यक्रम के लिए जेपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 28 दिसंबर 2021 से 3 फरवरी 2022 में अपना नाम नामांकित किया थाएवं विद्यालय के छात्र छात्राओं  ने कई तरह की प्रतियोगिता जैसे निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में भी अपनी सकारात्मक भागीदारी दिखाई एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के नवमी से बारहवीं  के छात्र छात्राओं ने  बोर्ड परीक्षा से जुड़ें कई प्रकार की समस्याओं एवं प्रश्नों का निष्कर्ष निकाला एवं अंत में अत्यंत प्रेरित एवं प्रोत्साहित  नजर आए। प्रधानमंत्री के आशीष वचनों से न केवल विद्यार्थी अपितु विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य  शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी काफी प्रोत्साहित नजर आये ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news