बस्तर

जवानों तक पहुँचने वाले राशन को रोकने नक्सलियों ने की पुल उड़ाने की कोशिश
15-Apr-2022 1:20 PM
जवानों तक पहुँचने वाले राशन को रोकने नक्सलियों ने की पुल उड़ाने की कोशिश

धमाका सुन पहुँचे डीआरजी जवान, नक्सली भागे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 अप्रैल।
सुकमा जिले के भेज्जी मार्ग पर बने कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच नक्सलियों ने बीती रात पुल को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन नक्सली इस घटना को अंजाम नहीं दे पाए, क्योंकि इससे पहले ही डीआरजी के जवान समय रहते मौके पर पहुँच गए, जिसके चलते नक्सलियों को पुल को उड़ाए बिना ही वहां से भागना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के  भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरखा और कोट्टाचेरु के बीच का मामला है, जहां नक्सलियों ने गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे के लगभग पुल को उड़ाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा एक विस्फोट किया। विस्फोट की आवाज सुनते ही डीआरजी के जवान मौके के लिए रातों-रात रवाना हो गए। नक्सली पुल को पूरी तरह से उड़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि डीआरजी के जवानों मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि भेज्जी मार्ग पर नक्सली पुल को उड़ाना चाह रहे थे, जिससे कोर बेल्ट व अंदरूनी क्षेत्रों में बनाए गए नए कैंप के लिए जाने वाली सामग्री को रोका जा सके, साथ ही आम नागरिक को भी नुकसान हो सके, नक्सलियों ने पुल को उड़ाने की कोशिश तो की लेकिन सफल नहीं हो पाए, इस घटना में पुल को हल्का नुकसान हुआ है, जिसे जवान मरम्मत कर बहाल कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news