बस्तर

मेला मंडई का हमारी संस्कृति में विशिष्ट महत्व-बैज
16-Apr-2022 10:19 PM
मेला मंडई का हमारी संस्कृति में विशिष्ट महत्व-बैज

प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, क्रेडा अध्यक्ष पहुंचे मां भंडारिन माता मेला में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 अप्रैल।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला अध्यक्ष द्वय राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य सहित कांग्रेस नेता नगरनार के एतिहासिक मां मंडारिन माता के मेले में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशीलता के साथ बस्तर की आदिवासी संस्कृति एवं मान्यताओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। गांव गांव में देव गुडिय़ों के नव निर्माण के लिए राशि जारी की जा रही है।

सांसद दीपक बैज ने कहा कि मेला मंडई का हमारी आदिम संस्कृति में विशिष्ट महत्व है। कांग्रेस की सरकार आज आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है इसके लिए ग्राम आसान में बस्तर डांस एंड लिटरेचर एकेडमी की स्थापना की गई है।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से आज आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। नगरनार पंचायत में मां भंडारिन माता मंदिर को माडल गुड़ी बनाने के लिए 18.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जल्द ही माता का मंदिर अपने भव्य स्वरूप में आ जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर दीपक बैज,  संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, जनपद अध्यक्ष  अनिता पोयाम,नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला अध्यक्ष द्वय राजीव शर्मा एवं बलराम मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक सूर्या पाणी, ,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमु उपाध्याय, सुशील मौर्य, अवधेश झा, अनुराग महतो, नगरनार सरपंच लैखन बघेल, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया,जालंधर नाग, घनश्याम महापात्र,विजय बिसाई, विजय दास,जनपद सदस्य निर्मला दास, धनुर्जय दास, रवि कश्यप, संतोष सेठिया, संजय, इंदू बघेल,जाहिद हुसैन,नीलम कश्यप, मोना पाढी, जार्ज  आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news