बस्तर

नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगी आधा दर्जन गाडिय़ां जलाईं
18-Apr-2022 1:25 PM
नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगी आधा दर्जन गाडिय़ां जलाईं

पीएमजीएसवाई के तहत सडक़ निर्माण में लगाई गई थी

ठेकेदार को काम रोकने और सरपंच-सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  18 अप्रैल।
नक्सलियों ने एक बार फिर से सडक़ निर्माण में लगी आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच जले वाहनों को थाने तक लाने का काम शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि बारसूर थाने के समीप दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहद गांव मंगनार में नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए रविवार की रात को पीएमजीएसवाई सडक़ निर्माण में लगे 6 से 7 ट्रैक्टरों में आग लगा दी। घटना को नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा किये जाने की बात भी सामने आई है।  

ग्रामीणों के अनुसार रविवार शाम 7 से  8 बजे की बीच 100 से अधिक संख्या में कुछ वर्दीधारी नक्सली जिसमें महिला नक्सली भी बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों को लेकर गांव में आये हुए थे। गांव को नक्सलियों घेरकर पंचायत भवन के पास खड़े रोड निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर ठेकेदार को काम रोकने और गांव के सरपंच, सचिव को पूंजीपतियों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है। इससे पहले भी इस रोड के निर्माण को लेकर नक्सलियों ने पहले भी प्रेस नोट जारी कर चुके हैं।

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ठेकेदार अमित पांडेय को पहले ही बताया जा चुका था कि नक्सली क्षेत्र होने के कारण पुलिस सुरक्षा में काम करें, लेकिन ठेकेदार के द्वारा 12 जनवरी को भी मना कर दिया गया कि उसे पुलिस सुरक्षा नहीं चाहिए, इसके अलावा ठेकेदार ने 14 अप्रैल को थाना में आकर लिखित पत्र दिया कि उसे किसी भी तरह से कोई भी सुरक्षा नहीं चाहिए, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी ठेकेदार ने बार बार मना किया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news