बस्तर

विधायक चंदन ने 165 बालिकाओं को दी साइकिल
20-Apr-2022 9:02 PM
विधायक चंदन ने 165 बालिकाओं को दी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 अप्रैल।
ब्लॉक में पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अन्तर्गत बुधवार को शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटिया, बड़े आमबाल, राजपुर, मुंडागांव व कचोरा में  निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने 165 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये प्रोत्साहित किया। स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं विधायक के हाथों साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए।

छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी लड़कियां स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती थी, परंतु शासन की योजना से अब बालिकाओं को दूरी की समस्या नहीं रह गई है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समुचित शिक्षा के साथ साथ अन्य जरूरी कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा,साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन,सत्यकांत कश्यप,मोसुराम बघेल, दया दीवान, शंकर चौहान, मानकु,दुकारू कश्यप हेमकुमार,जइत पटेल, दयालु  मौर्य,डमरू मौर्य,पूरन बघेल, सुखमन मौर्य, वनमाली चौहान,परमानंद, सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि  विक्की कश्यप कार्यकर्ता  शिक्षक व शिक्षिकाएं ,बच्चे अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news