बस्तर

अफसरों ने बरगद के नीचे लगाई जनचौपाल, समस्याएं सुनीं
20-Apr-2022 9:18 PM
अफसरों ने बरगद के नीचे लगाई जनचौपाल, समस्याएं सुनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बास्तानार, 20 अप्रैल।
ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल में आज जन चौपाल समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, इसमें जनपद के सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जनचौपाल में 9 विभागों के 110 आवेदन मिले। ज्ञात हो कि बारी-बारी से सभी ग्राम पंचायतों में यह शिविर का आयोजन किया जाना है।

तोकापाल एसडीएम आस्था राजपूत, तहसीलदार कैलाश पोयम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमाकांत की अगुवाई में जन चौपाल का आयोजन किया गया। चिलचिलाती धूप में बरगद पेड़ के नीचे दिन भर अधिकारी बैठे रहे और समस्याएं सुनीं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी बस्तानार रामाकांत ने बताया कि गांव-गांव अंदरूनी क्षेत्रों में कई बार छोटी-छोटी समस्या जो व्यक्तिगत रहता है, वह छूट जाता है, उन सभी का समाधान के लिए प्रत्येक गांव में जन चौपाल समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विशेष रूप से पेंशन, किसान कार्ड, आवास, वन भूमि, पट्टा, जाति प्रकरण, इस प्रकार की व्यक्तिगत समस्या है जिसको लेकर जनपद तक नहीं पहुंच पाते हैं और पहुंचने परेशानी होती है तो जनपद के सभी अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर में जाकर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news