बस्तर

रेलमंत्री ने बस्तर में यात्री रेल सुविधा की विस्तृत जानकारी अफसरों से मांगी
23-Apr-2022 1:47 PM
रेलमंत्री ने बस्तर में यात्री रेल सुविधा की विस्तृत जानकारी अफसरों से मांगी

बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने ओडिशा में की मुलाक़ात

प्रस्तावित नई रेल लाइन बिछाने समेत दल्लीराजहरा-जगदलपुर का निर्माण शुरू करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 अप्रैल।
बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने मलकानगिरी (ओडिशा) में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात की तथा ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर में रेल सुविधाओं में लगातार हो रही अनदेखी के संबंध में चर्चा कर इसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु कहा।

आंदोलन के सदस्यों ने जब दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेल मार्ग की बात उठाई तो रेल मंत्री ने कहा कि इस लाइन का काम तो स्वीकृत है, तब उन्हें ये बताया गया कि इस लाइन हेतु 96-97 से स्वीकृत होने के बावजूद काम नहीं हुआ, फिर 2007 में पुन: स्वीकृति के बावजूद काम नहीं हुआ, फिर 2015 में प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद अब तक काम नहीं हुआ है, जबकि बस्तरवासियों की यह कई दशकों पुरानी मांग है। ये सब बताए जाने पर उन्होंने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा।

रेल मंत्री श्री वैष्णव को आंदोलन के सदस्यों ने यह भी पूछा कि अरबों रुपए लौह अयस्क से व ढुलाई से मिलने के बावजूद वहाँ के विकास में विभाग पीछे क्यों है? तब उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर कार्यवाही की बात कही।
आंदोलन के सदस्यों द्वारा रेल मंत्री से बस्तर आकर वास्तविक स्थिति से अवगत होने का निवेदन करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे बस्तर आएंगे।

बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों को रेल मंत्री के मलकानगिरी आने की जानकारी मिलने पर दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मलकानगिरी जाकर श्री वैष्णव से मुलाक़ात की व ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में दशरथ कश्यप, मनीष शर्मा, किशोर पारख, संपत झा, रोहित बैस, किशोर दुग्गड, भँवर बोथरा, श्याम सोमानी, विमल बोथरा, सुनील दंडवानी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news