बिलासपुर

मनरेगा में भ्रष्टाचार, मरवाही वन मंडल के रेंजर सहित पांच अफसर, 7 फॉरेस्ट गार्ड निलंबित
25-Apr-2022 4:00 PM
मनरेगा में भ्रष्टाचार, मरवाही वन मंडल के रेंजर सहित पांच अफसर, 7 फॉरेस्ट गार्ड निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 अप्रैल।
मरवाही वन मंडल में मनरेगा की राशि में 4.76 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में वन विभाग के 5 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं। जीपीएस जिले के जिला पंचायत सीईओ और एसडीओपी पर कार्रवाई के लिए राज्य शासन से अनुशंसा की गई है।

ज्ञात हो कि 21 मार्च को विधानसभा में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने मनरेगा की राशि में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सस्पेंड करने की घोषणा की थी, जिस पर अब कार्रवाई हुई है। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी ने रेंजर गोपाल प्रसाद जांगड़े को निलंबित कर बिलासपुर वन मंडल में अटैच किया है। सीसीएफ राजेश चंदेल ने डिप्टी रेंजर अंबरीश दुबे, अश्वनी कुमार दुबे, उदय तिवारी और अनूप कुमार मिश्रा को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जिला पंचायत बिलासपुर के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर और मरवाही वन मंडल के एसडीओ के पी डिंडोरे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए राज्य शासन को लिखा गया है।

इसके अलावा सात फॉरेस्ट गार्ड को भी सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रकरण में तत्कालीन डीएफओ राकेश मिश्रा और प्रभारी रेंजर राजकुमार शर्मा की भूमिका भी पाई गई है, जो रिटायर हो चुके हैं। इनके विरूद्ध भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news