बिलासपुर

विधायक पांडेय की चेतावनी, रद्द ट्रेनों को चालू नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन
25-Apr-2022 7:43 PM
विधायक पांडेय की चेतावनी, रद्द ट्रेनों को चालू नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन

बिलासपुर, 25 अप्रैल। विधायक और जोनल जेडआरयूसीसी मेंबर शैलेश पांडेय ने आज रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार से मुलाकात कर 22 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है की ट्रेनों को यदि चालू नहीं किया गया तो जनता के साथ इस मुद्दे पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस माह की शुरुआत में एक दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने के बाद अप्रैल-मई महीने में भी रेलवे ने एक साथ 22 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की सूचना निकाल दी है। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। कोयला लदान में अग्रणी कोरबा से प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कल ही डीआरएम आलोक सहाय से मुलाकात कर ट्रेनों को चालू नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी और आज विधायक शैलेश पांडेय ने भी जोन महाप्रबंधक आलोक कुमार को आगाह कर दिया है।

महाप्रबंधक से मुलाकात कर विधायक ने कहा कि ट्रेनों को रद्द करने से बिलासपुर जोन के यात्री परेशान हैं प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं रेलवे सबसे ज्यादा कमाई बिलासपुर जोन सही करता है लेकिन वह एक साथ वाइस ट्रेनों को रद्द कर जनता का अहित करने पर तुली हुई है।

महाप्रबंधक से उन्होंने कहा कि रद्द किए जाने वाली ट्रेनों की जानकारी देने के लिए स्टेशन में हेल्पडेस्क बनाया जाए ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो।

एक बयान में विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार डीजल पेट्रोल रसोई गैस के साथ-साथ आम लोगों की सुलभ आवागमन सुविधा भी छीनने का प्रयास कर रही है।

रेल महाप्रबंधक ने बताया रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार यात्री ट्रेनों को बंद रखा गया है। इनमें से 20 पहले से ही बंद है और वर्तमान में 22 ट्रेनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिनमें चार साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन प्रयासरत है कि इन ट्रेनों का परिचालन जल्द सुलभ करा दिया जाए।

महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान पार्षद रामा बघेल एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल और अखिलेश गुप्ता बंटी भी उनके साथ थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news