बिलासपुर

सीएसपीडीसीएल का मैनेजर ही निकला बिजली टावर में चोरी का आरोपी
27-Apr-2022 3:31 PM
 सीएसपीडीसीएल का मैनेजर ही निकला बिजली टावर में चोरी का आरोपी

दो मामलों में 6 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 अप्रैल।
बिजली टावर से लोहे के एंगल और कीमती सामान चुराकर बेचने के मामले में पुलिस ने कंपनी के ही एक मैनेजर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके एक फरार साथी की तलाश की जा रही है। इधर चकरभाटा पुलिस ने भी 500 किलो लोहे के एंगल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बीते कुछ दिनों से 11 केवी के बिजली टावर से लोहे के एंगल और एल्यूमीनियम तार की चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। एसएसपी पारुल माथुर ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और अन्य अधिकारियों को आरोपियों की धरपकड़ का निर्देश दिया था।

इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने मंगला चौक के पास सोनू कबाड़ी के गोदाम में दबिश दी। वहां अवैध रूप से डंप किए गए कबाड़ को जब्त कर लिया गया। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि कबाड़ी के गोदाम में एक पिक अप वाहन में भरकर बिजली का सामान बिक्री करने के लिए लाया जा रहा है।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप से कॉपर वायर, लोहे के एंगल, एल्यूमीनियम तार और बिजली उपकरण के साथ ड्राइवर कोटा के मनोहर सिंह सलाम और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया।

कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी उसने बताया कि सीएसपीडीसीएल में वह मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी द्वारा लगाए गए टावर से एंगल काटकर और तारों की चोरी कर कबाड़ में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद दीपराज बघेल कार्तिक बघेल और इंद्र देव पोर्ते को भी गिरफ्तार किया, जो अपराध में मनोहर लाल का साथ देते थे। एक अन्य फरार आरोपी साजिद खान की तलाश की जा रही है। सभी के विरुद्ध 4114 के तहत कार्रवाई की गई है। चोरी में इस्तेमाल किए गए बोलेरो वाहन सहित बिजली के चोरी के सामान जब्त किए गए हैं।

चकरभाटा पुलिस ने भी ग्राम हिर्री से जितेंद्र चौहान और केशव कौशिक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 किलो एंगल जब्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news