बिलासपुर

डामर सप्लाई के नाम पर 6 करोड़ का गबन, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
27-Apr-2022 6:08 PM
डामर सप्लाई के नाम पर 6 करोड़ का गबन, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 अप्रैल।
डामर की सप्लाई के लिए 45 करोड़ रुपिया का ऑर्डर लेकर 6 करोड़ रूपीस दवा देने के मामले में मुंबई की एक फर्म के डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करके लाई है।

बिलासपुर के करबला रोड में एस के इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में डामर सप्लाई का काम करती है। उसने मुंबई के जेजे इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दर्शन मेहता और भास्कर मेहता को 9 करोड़ 57 लाख 68 हजार 800 रुपये का डामर भेजने का ऑर्डर दिया।डामर की सप्लाई 1 फरवरी से 7 अप्रैल 2022 तक करनी थी। जेजे इंडस्ट्रीज ने एडवांस में रकम मांगी। बिलासपुर की कंपनी एस के इंडस्ट्रीज ने रकम किस्तों में उनके खाते में जमा करा दिए। भुगतान के बाद जेजे इंडस्ट्रीज ने 3 करोड़ 36 लाख 83 हजार 320 रुपए का डामर भेजा। इसके बाद शेष डामर की सप्लाई रोक दी। डामर नहीं मिलने पर जब मुंबई की जेजे इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दर्शन मेहता और भास्कर मेहता से उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो वे दोनों टालमटोल करने लगे। जब लगातार फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया।

इससे घबराये इंडस्ट्रीज के सेल्स मैनेजर वृहतसाम पांडे ने कोतवाली थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनमें से एक आरोपी दर्शन मेहता को कोतवाली पुलिस की टीम ने मुंबई के विरार में 4 दिन तक डेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया। उसे बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी भास्कर मेहता की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news