बिलासपुर

मुंगेली की डोला यात्रा में कल शामिल होंगी आप विधायक राखी बिड़लान
27-Apr-2022 8:55 PM
मुंगेली की डोला यात्रा में कल शामिल होंगी आप विधायक राखी बिड़लान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 अप्रैल।
मानवाधिकार के मुद्दे पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरु घासीदास सेवादार संघ की डोला यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान कल मुंगेली पहुंच रही हैं।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला और गुरु घासीदास सेवादार संघ (जीजीएस) के संयोजक लखन सुबोध ने बताया कि बिड़लान बुधवार को रायपुर पहुंच चुकी हैं और कल सुबह सड़क मार्ग से मुंगेली के लिए रवाना होंगी। वे यहां डोला यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में रैली और सभा को संबोधित करेंगी।

जीजीएस मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने  द्वारा ऐतिहासिक मानव अधिकार जन आंदोलन डोला यात्रा की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन पिछले 15 वर्षों से कर रहा है। इस बार  नवलपुर, बेमेतरा से वाया नवागढ़ मुंगेली तक रोड शो रखा गया है। पुराने समय में सामंतवादी ताकतें महिलाओं को डोली में बैठने से रोका करते थे। आज भी समुदाय विशेष पर घोड़ी चढ़ने पर रोक लगाई जाती है। डोला यात्रा इन्हीं दकियानूसी परंपराओं के खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार संघ 28 अप्रैल को भुजबल महंत के याद में निकाली जाएगी। 28 अप्रैल को सुबह 8 बजे रायपुर में सामाजिक मुलाकात के बाद राखी बिड़लान सुबह 10.30 बजे रवाना होकर नवागढ़ में डोला यात्रा में शामिल होंगी। दोपहर दो बजे वे मुंगेली पहुंचेगी और शाम 4 से 7 बजे तक डोला यात्रा और आम सभा में शामिल होंगी। रात्रि 8 बजे वे मुंगेली के सर्किट हाऊस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news