बिलासपुर

कार का शीशा तोड़ बैग पार करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार, इनमें तीन महिलाएं
30-Apr-2022 7:59 PM
 कार का शीशा तोड़ बैग पार करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार, इनमें तीन महिलाएं

   लैपटॉप नगदी रकम और हथियार बरामद    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 अप्रैल।
बिहार, तमिलनाडु महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की 3 महिलाओं सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने शुक्रवार को कार से उठाईगिरी की दो वारदातों को अंजाम दिया था।

ज्ञात हो कि दयालबंद निवासी भाजपा नेता ऋषि केसरी की कार का शीशा तोड़कर 29 अप्रैल की शाम 1.25 लाख रुपए से भरा बैग तब पार कर दिया गया था, जब वे शिव टॉकीज चौक स्थित जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस में एक समारोह में शामिल होने भीतर गए थे। शुक्रवार को ही आसमा कॉलोनी के धीरज कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कार की बोनट को ठोककर तीन अज्ञात लोगों ने तब रुकवाया, जब वे इंदु चौक से मंदिर चौक की ओर जा रहे थे। इन अज्ञात व्यक्तियों ने कहा कि आपकी कार से आयल गिर रहा है। उन्होंने नीचे उतर कर कार की बोनट को खोलकर देखा। वापस जब कार में बैठने लगे तो देखा कि तीनों अज्ञात व्यक्ति गायब थे और  ड्राइवर सीट की बगल में रखा उनका बैग गायब था। बैग में लैपटॉप और कई जरूरी दस्तावेज थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि एक ही दिन में एक ही तरीके से हुई उठाईगिरी की वारदातों से पुलिस चौकन्नी हो गई और आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। इस बीच आज सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़ी गाड़ियों के आसपास घूम रहे हैं। पुलिस टीम पहुंची तो वे तीनों अलग-अलग दिशा में भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र तथा बिहार के रहने वाले हैं। अलग-अलग राज्यों में वे समूह बनाकर उठाईगिरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए निकलते हैं। उनके गिरोह में 3 महिलाएं भी हैं। पुलिस ने उठाईगिरी की 1.25 लाख रकम में से 32000 बरामद किए हैं। उसके अलावा लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में अनु राम समीर वैशाली नगर बिहार, मुकेश नायक थाना मुखड़म तमिलनाडु, राज मराठी वर्धा महाराष्ट्र, दीपक नाडे रिंग रोड झुग्गी झोपड़ी नागपुर तथा सितूर विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश की लक्ष्मी मेनपाडे, गौरी गायकवाड और राधा गायकवाड शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news