कोण्डागांव

मनरेगा में मजदूरी कर विधायक सन्तराम नेताम ने खाया बोरे बासी
01-May-2022 9:52 PM
मनरेगा में मजदूरी कर विधायक सन्तराम नेताम ने खाया बोरे बासी

बचपन से माडिय़ा पेज और बासी भात खाते हैं हम - संतराम

केशकाल,  1 मई। पूरे प्रदेश में इस बार 1 मई मजदूर दिवस को एक अलग ही तरीके से मनाया गया। प्रदेश के मजदूरों को  सम्मान देने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने 1 मई को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। जिसके तहत सीएम के निर्देश व मार्गदर्शन पर केशकाल विधानसभा विधायक सन्तराम नेताम ने ग्राम हरवेल के ग्रामीण के साथ मिल कर मनरेगा कार्य के तहत मजदूरी करने उपरांत सभी लोगों ने बोरे बासी खाया। बासी में नमक मिला कर प्याज, आचार,आम की चटनी आदि के साथ बासी का मजा लिया।

इस दौरान विधायक सन्तराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मजदूरों के सम्मान में जो पहल किए हैं, वह काफी सराहनीय है । हम सबको बासी जरूर खाना चाहिए, यह काफी स्वादिष्ट है और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक है । मैं गरीब परिवार से हूं और मेरे माता पिता मजदूरी कर प्रतिदिन माडिय़ा पेज और बासी खाना  खा कर जीवनयापन किए हैं और आज भी वही खाते हैं। गर्मी के दिनों में माडिय़ा पेज के साथ बासी खाता रहा हूं। गर्मी में बासी मेरा पसंदीदा व्यंजन है, इससे शरीर स्वस्थ रहता है और गर्मी के दिनों में लू लगने का खतरा भी नहीं रहता बासी का पसिया पीने से प्यास भी कम लगता है, इसके साथ ही अच्छी नींद आती है ऐसे तो बासी के कई फायदे हैं। मजदूरों के सम्मान में बासी दिवस इस बात को प्रमाणित करता है कि हमारी सरकार गरीब मजदूरों की सरकार है जो इनके हक और अधिकार का पूरा ख्याल रखती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news