कोण्डागांव

प्रेमिका की हत्या कर पत्नी-साथी की मदद से जंगल में फेंका, तीनों बंदी
04-May-2022 9:44 PM
प्रेमिका की हत्या कर पत्नी-साथी की मदद से जंगल में फेंका, तीनों बंदी

जंगल में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 4 मई।
पुलिस ने जंगल में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर पत्नी-साथी की मदद से जंगल में फेंका था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम हीरापुर के प्रार्थी ने माकड़ी थाना आकर सूचना दी कि, ग्राम हीरापुर के पास ओडिशा से लगे हुए जंगल किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ था। रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में मर्ग दर्ज कर जांच शुरु की।

जंगल में अज्ञात महिला की शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल तत्काल फारेंसिक सेल की टीम व एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एसडीआपी निमितेश सिंह व माकड़ी थाना स्टाफ व अधीनस्थों के साथ शव स्थल हीरापुर के जंगल पहुंचे। मृतिका के हाथ के गोदना व पहने हुए कपड़ों को देखकर ओडिशा की महिला के रूप में पहचान की गई।

 शव पहचान पश्चात परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि, उक्त महिला को ओडिशा निवासी बोलो गौउड (40) मालबेड़ा जिला नवरंगपुर ने शादीशुदा होने के बावजूद अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वह घटना दिवस परिजनों से आरोपी बोलो गौउड के घर मालबेड़ा जा रही हूं कहकर घर से निकली थी।

आरोपी बोलो गौउड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि, मृतिका उसके घर मालबेड़ा में उसे मिलने के लिए आई थी। जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बात से आरोपी गुस्से में आकर मृतिका के गले में गमछा लपेटकर मार दिया और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने मृतिका के गले में गमछे का फंदा बनाकर अपने बाड़ी के आम के पेड़ में फांसी पर लटका दिया। मृतिका की उसके घर आत्महत्या की घटना बाहर आएगी तब भी वो फंस जाएगा ऐसा सोचकर शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी पत्नी की मदद से शव को नीचे उतारा और अपने दोस्त भादू नेताम की मदद से शव को हीरापुर के पास जंगल में फेंक दिया।

आरोपी ने हत्या के बाद उसके मोबाईल को अपने खेत के समीप तालाब में फेंकना बताया। जिसे पुलिस ने आरोपी बोलो गौउड की निशानदेही पर मोबाईल तालाब स,े मृतिका का चप्पल आरोपी के बाड़ी से, घटना में प्रयुक्त आरोपी के मोटरसायकल को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।

आरोपियों के विरूद्व थाना माकड़ी में धारा 302, 201, 34 कायम कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। ओडिशा से आए प्रार्थियों ने संपूर्ण कार्रवाई से संतुष्ट होकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया और आप-पास क्षेत्र के लोगो ने कोण्डागंाव पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।

इस दौरान आरोपी बोलो गौउड मालबेड़ा ओडिशा और भादू नेताम (50)  मिरमिड़ा कोण्डागांव  व दूतिका गौउड (27) मालबेड़ा ओडिशा, तीनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news