बलौदा बाजार

सीएम दौरे को ध्यान में रखते विभागों में तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश
05-May-2022 4:13 PM
सीएम दौरे को ध्यान में रखते विभागों  में तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मई। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में आकास्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट मेें आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी काम काज की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा शुरू कर दिए हैं। 

कलेक्टर ने मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति, राशन दुकानों का बेहतर संचालन,आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं, धनवंतरी मेडिकल स्टोरों का संचालन सहित  सभी शासकीय काम काज में कसावट लाने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी गौठानों में शत प्रतिशत बोरवेल कराने,पंप लगाने, गोबर खरीदी,वर्मी टैंक बनाने,वर्मी कम्पोस्ट बनाने,शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने वन,कृषि, उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने कहा है। 

गौठानों में आजीविका केंद्र के तहत विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्टर ने विभिन्न समाजों द्वारा की गई भूमि मांग एवं मुख्यमंत्री घोषणा के अनरूप भूमि चिन्हित करने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त हुए सभी आवेदनों का निराकारण समय सीमा के भीतर करनें के निर्देश दिए है। उन्होने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने,भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण,हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत बाजारों में शेड निर्माण 20 मई तक पूर्ण करने, सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 बैठक में कलेक्टर ने जन चौपाल शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता,नामांतरण-बंटवारा, राशन दुकान, मजदूरी भुगतान,नाला सफाई,भू-अर्जन का मुआवजा, उपचार हेतु आर्थिक सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार पेंशन आदि से संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। 

बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण एवं सभी विकासखंड मुख्यालयों से वर्चुअल तरीके से सभी एसडीएम, सीईओ एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news