कोण्डागांव

गांवों में चलित थाना, साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय
06-May-2022 9:43 PM
गांवों में चलित थाना, साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 मई।
थाना अनंतपुर द्वारा बड़ेघोड़सोड़ा, बीजापुर और अमरावती में चलित थाना लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनी गई और शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।

इस अवसर पर महिला, पुरूष, युवक, युवती व बच्चों को एकत्रित कर मोबाइल फोन के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन ठगी व सायबर क्राईम के बारे विस्तृत जानकारी देकर इससे बचने के उपाय बताकर जागरूक किया गया। महिला संबंधी अपराध होने से रोकने के लिए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर तत्काल पुलिस को सूचित करने के बारे जानकारी दी गई।

इसके पश्चात मानव तस्करी व पलायन रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइशदिी गई। ग्राम रक्षा समिति का गठन कर किसी भी प्रकार की अपराध होने से तत्काल पुलिस को सूचित करने व सहयोग करने के लिए समझाइश दी गई, वहीं बस्तर फाईटर भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा की तैयारी करने के तरीके बताए गए।

 युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर फिटनेस बनाए रखने प्रोत्साहित करने हेतु खेल सामग्री का वितरण किया गया।
 
इस अवसर पर एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह, डीएसपी प्रतिभा चन्द्रा, थाना प्रभारी अनंतपुर भीमसेन यादव, सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन मजुमदार, रामकृष्ण जैन, प्रधान आरक्षक रघुनाथ कश्यप, आरक्षक संदीप मरकाम, सहायक आरक्षक चन्द्रहास मरकाम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news