कोण्डागांव

विश्रामपुरी पुलिस ने चलित थाना लगा ग्रामीण को किया जागरूक
07-May-2022 10:47 PM
विश्रामपुरी पुलिस ने चलित थाना लगा ग्रामीण को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मई।
थाना विश्रामपुरी क्षेत्र के ग्राम खरगांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। ग्रामीणों को सायबर अपराध, ऑनलाईन , एटीएम, चिटफंड ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचने के उपाय भी बताए गए और समाज में होने वाली दहेज प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, छेड़छाड़ व बच्चों के ऊपर होने वाली लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी मानव तस्करी के बारे में विस्तृत चर्चा कर महिला और बच्चों को कानून के द्वारा प्रदत्त उनके अधिकारों के बारे में व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
 
बाहर से आए ढोंगी बाबा, जेवर गहने साफ करने वाले के चक्कर में नहीं पडऩे समझाईश देकर महिलाओं का महिला कर्मचारी द्वारा अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर एप डाउनलोड कर शिकायत कैसे कर सकते हैं बताकर जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना घटित होने से तत्काल थाना विश्रामपुरी को सूचित करने हेतु निर्देश दिया गया।

इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव, सउनि नरेश कुमार साहू, सउनि रूपेश कुमार सोम, प्रआर सीताराम टेकाम, प्रआर संतोष मरकाम, आरक्षक धनसिंह नेताम, सहा.आर प्रीतम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news