बलौदा बाजार

पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी की जयंती पर नि:शुल्क रोग निदान शिविर
09-May-2022 3:31 PM
पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी की जयंती पर नि:शुल्क रोग निदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 मई।
बलौदाबाजार के पूर्व विधायक पं. बंशराज तिवारी की जयंती पर चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार में आयोजित नि:शुल्क रोग निदान शिविर में करीब 250 मरीजों का उपचार, खून- पेशाब जांच, सोनोग्राफी, ईसीजी एवं दवा वितरण किया गया।

शिविर में क्षेत्र के प्रसिद्ध सर्जन, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं हास्पिटल के संचालक डॉ. प्रमोद तिवारी, पौत्र एवं प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.नितिन तिवारी, पौत्रवधु स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी, अंचल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल देव,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र कर्ष, सर्जन डॉ. अंकित, डॉ. रीतिक ने मरीजों का परीक्षण किया एवं ऑपरेशन करने योग्य 22 मरीजों जिसमे हार्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर व मोतियाबिन्द के मरीज शामिल हैं को पूर्णत: नि:शुल्क उपचार के लिए चयनित किया गया।

शिविर मे आए सभी मरीजों को नेहा मेडिकल स्टोर्स के संचालक अभिषेक तिवारी द्वारा नि:शुल्क दवा वितरण एवं संजय पांडेय पैथोलॉजी, जूनियर डॉ. मुकेश जैन, डॉ. सरफराज अली, अमित शर्मा, अंजली,नेतराम, रवि प्रवेश एवं समस्त हास्पिटल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर मे आए सभी लोगों को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों राजेश केशरवानी, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, अमित केशरवानी, हेमंत वर्मा, विकास तिवारी द्वारा शर्बत वितरित किया गया।

इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, टेशुलाल धुरंधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संचालक खोडष राम कश्यप, डी पी जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उपरोक्त अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्याम शुक्ला, धीरज बाजपेई, एस एम पाद्धेय, पियूष मिश्रा, शिव शर्मा, रोमी साहू, पवन जायसवाल, अक्षर अग्रवाल, बंशराज जी के पुत्र अशोक कुमार, विपिन, पौत्र विवेकआनंद, प्रपौत्र अचिन्त्य, धरूण, निवेद के साथ साथ आम जन एवं मरीज उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर  पं. बंशराज तिवारी परिवार एवं चंदा देवी तिवारी हास्पिटल परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं शिविर में आए सभी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
डॉ. तिवारी ने कहा कि ये आयोजन विगत 16 वर्षों से चल रहा है और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आगे भी जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news