बलौदा बाजार

हिरमी की संजना टॉप-10 में
15-May-2022 3:18 PM
हिरमी की संजना टॉप-10 में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमें ग्राम हिरमी निवासी अशोक वर्मा की पुत्री संजना वर्मा ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 94.20 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

संजना विकासखंड सिमगा के हिरमी निवासी अशोक वर्मा की पुत्री हैं। संजना मध्यम परिवार की है और ज्ञानोदय हायर सेकंडरी स्कूल हिरमी में पढ़ाई कर रही थी। वर्तमान में संजना दुर्ग में कृषि विज्ञान के लिए पढ़ाई करने गई है। संजना की प्रदेश स्तर द्वितीय स्थान प्राप्त करने की जानकारी उनके मां-बाप को बहुत ही देर से पता चला। संजना के पिता अशोक वर्मा, माता योगेश्वरी वर्मा ने बताया कि हम मध्यम परिवार से हैं और हमारी सिर्फ दो ही बेटियां हैं जिसमें बड़ी लडक़ी संजना बारहवीं कक्षा में थी और छोटी लडक़ी वंशिका वर्मा दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी लडक़ी ने हमारे साथ गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

संजना की सहेली प्राची नायक ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी सहेली ने प्रदेश में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। उससे मुझे सीख भी लेनी है कि वह किस तरह मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंची है।
संजना को बधाई देने जिला कांग्रेस प्रवक्ता एजाज अहमद फारुकी, पूर्व सरपंच रवि अनंत, सरपंच कामता फेंकर, मुनीराम वर्मा, अनुपम अग्रवाल, कमल सोनी, तिमिर उपाध्याय, कमलेश जायसवाल, अजय धुरंधर सहित दर्जनभर लोग पहुंचे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news