बलौदा बाजार

गैस वेल्डिंग दुकान में लगी आग, विस्फोट, आरक्षक झुलसा
15-May-2022 5:27 PM
गैस वेल्डिंग दुकान में लगी आग, विस्फोट, आरक्षक झुलसा

दमकल टीम मौके पर पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मई। 
कसडोल में आज तडक़े सुबह तीन बजे के आसपास नगरपालिका के समीप गैस वेल्डिंग की दुकान सहित आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गयी।
आग लगने की सूचना पर कसडोल पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंच आग बुझाने का काम रहे थे। इसी दौरान वहां विस्फोट हुआ, जिससे आग को बुझाने गए पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे रायपुर भेजा गया है।  जानकारी के मुताबिक आरक्षक जीवन पाटले चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ब्लास्ट से उसका हाथ की उंगली व जबडा फटकर अलग हो गया।  साथ ही दो दमकल कर्मी भी झुलस गये।

घायल पुलिस आरक्षक को तत्काल रायपुर भेजा गया है, वहीं दमकल कर्मियों का कसडोल के स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। आग लगने की घटना का कारण अज्ञात है। कसडोल थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि घटना सुबह तीन बजे के आसपास की है इसी दौरान आग बुझाने का काम जारी था कि वहां रखे सिलेंडर मे विस्फोट हो गया।  जिसमें हमारा आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे रायपुर भेजा गया है, आग लगने की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news